सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत IDBI Bank पांवटा साहिब ने समाजसेवा की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए कुल ₹75,000 की राशि का समान दिया है।
इस सहयोग से 1 कंप्यूटर, 1 प्रिंटर और 15 ऑफिस चेयर उपलब्ध कराई गईं।
IDBI Bank के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार चौहान जी ने यह सामग्री जामनीवाला स्कूल में प्रधानाचार्य गीता राम जी को सौंपते हुए कहा कि बैंक सदैव शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान के लिए तत्पर रहेगा।
इसी क्रम में IDBI Bank शाखा पांवटा साहिब ने भी CSR के तहत ₹75,000 की राशि से 1 कंप्यूटर, 1 प्रिंटर और 15 ऑफिस चेयर का सहयोग L.R. कांता मुगला वाला स्कूल करतारपुर को प्रदान किया।
वहीं, IDBI Bank द्वारा CSR के तहत Paonta Civil Hospital में ₹2,00,000 की राशि से
100 चेयर, 10 स्टील चेयर और 1 RO वॉटर फिल्टर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राघव ने बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि IDBI Bank का यह सहयोग अस्पताल और जनसेवा के कार्यों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
शाखा प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार चौहान जी ने बताया कि बैंक भविष्य में भी समाजसेवा से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देता रहेगा।
✨ #IDBIBank #CSR #EducationSupport #HealthSupport #SocialResponsibility #PaontaSahib

