PAONTA SAHIB DETECTION CELL ने 176 ग्राम चरस के साथ किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार
दिनांक 04.05.2025 को DETECTION CELL PAONTA SAHIB की टीम ने रामेश्वर S/O कमर चन्द निवासी गांव बेहराल डा0 बातामण्डी, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर जो बेहराल नगर देवता के मन्दिर मे देख-रेख का काम करता है के कब्जे से नगर देवता के मन्दिर के लंगर भवन के अन्दर से एक कैरी बेग मे 176 ग्राम चरस बरामद की है । जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब ND&PS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । आरोपी से पूछताछ जारी है।