पर्यटन के रूप में सिरमौर को किया जाएं विकसित जनता की नवनियुक्त जिलाधिश महोदया से गुजारिश।

0
9

जिस प्रकार हाल ही में प्रदेश सरकार ने अनेकों जिलों के उपायुक्तों के तबादले एवं पदोन्नतियों के आदेश जारी किए हैं, इसी परिप्रेक्ष्य में जिला सिरमौर में भी उपायुक्त सुमित खिमटा के स्थान पर युवा अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा 2015 बैच की आईएएस अधिकारी की नियुक्ति हुई है,प्रियंका वर्मा मूलतः चंबा जिले से संबंध रखती हैं और उन्होंने एमबीए की शिक्षा भी प्राप्त की है। अपने प्रशासनिक करियर में वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक, एचपीपीसीएल में निदेशक, तथा उपमंडलाधिकारी कंडाघाट और बिलासपुर के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। इसके अलावा, जुलाई 2019 से जून 2021 तक वह अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर भी रह चुकी हैं, जिससे उन्हें जिले की स्थानीय चुनौतियों, विशेषताओं और समस्याओं की गहरी समझ है, इसी अनुभव और सक्षमता के आधार पर सिरमौर की जनता सर्वप्रथम तो चम्बा की बेटी का जिला सिरमौर में उपायुक्त के रूप में हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करती है, और उम्मीद करतीं हैं कि आपकी दूरगामी सोच और (सिरमौर को विकास की दृष्टि से हिमाचल का सिरमौर) बनाने में आप अपनी अहम भूमिका निभाएंगे,इसी क्रम में आपसे जनहित में अनुरोध और सुझाव भी सिरमौर की जनता का रहेगा कि जिस प्रकार जिला सिरमौर के अनेकों क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं,जिन विभिन्न क्षेत्रों से संभवतः आप परिचित भी होगी,जिस पर्यटन के विकसित होने से सिरमौर के युवाओं और सिरमौर की जनता को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अनेकों अवसर प्राप्त हो सकतें हैं,जिस प्रकार जिला कुल्लू, जिला शिमला, जिला लाहौल स्पीति इत्यादि जिलों को पर्यटन के रूप में जाना जाता है,इसी प्रकार नवनियुक्त जिलाधीश सिरमौर सुश्री प्रियंका वर्मा से अनुरोध रहेगा कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में आप विशेष बजट का प्रावधान और सिरमौर को पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रयास करें , जिला सिरमौर में मुख्यतः जैसे शिलाई क्षेत्र के चानपुरधार वेली की खुबसूरत प्राकृतिक धरोहर पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं अगर इस क्षेत्र की और सरकार एवं जिला प्रशासन विशेष प्रयास करें तो वहीं भगवान परशुराम और माता रेणुका जी की तप स्थली रेणुका जी, धार्मिक आस्था के साथ साथ पर्यटन स्थल के रूप में अभी भी बहुत कुछ होना शेष है, तो वहीं हरिपुरधार, गत्ताधार, राजगढ़ की हाब्बन वेली,नाहन, गुरु की नगरी पांवटा साहिब, धार्मिक स्थल तिरलोकपुर, पांवटा साहिब का खुबसूरत निगाली क्षेत्र, शिलाई का मनमोहक पर्यटन स्थल सुईनल,गिरनोल,जुईनधार,सगडहा क्षेत्र का पालर इत्यादि सेकंडों सिरमौर में ऐसे खुबसूरत और प्राकृतिक वादियों से भरपूर क्षेत्र मौजूद हैं,जिन क्षेत्रों को अगर प्रदेश सरकार, जिलाधीश सिरमौर, और जिला सिरमौर से सम्बन्ध रखने वाले उधोग संसदीय कार्य मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार इत्यादि अगर मिलकर प्रयास करते है तो भविष्य में निसंदेह सिरमौर की पहचान भी शिमला, कुल्लू डलहौजी,कुफरी,नालदेहरा,धर्मशाला, इत्यादि प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों के रूप में लोकप्रिय हो सकती है और साथ ही रोजगार के अनेकों अवसर पर्यटन स्थलों को विकसित करने से प्राप्त होंगे तो वहीं सिरमौर की पहचान पर्यटन के रूप में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी,अगर नवनियुक्त जिलाधिश महोदया और जिला सिरमौर के सभी स्थानीय जन-प्रतिनिधि समय-समय पर राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश सरकार के माध्यम से इस और विशेष प्रयास किए जातें हैं तो और हम सभी युवा और सिरमौर की जनता जिलाधीश सिरमौर सुश्री प्रियंका वर्मा जी से इस महत्वपूर्ण विषय पर विशेष निवेदन और आग्रह करते हैं और सोशल मीडिया, प्रींट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, तो वहीं लिखित एवं मौखिक रूप से निवेदन करतीं हैं कि भविष्य में सिरमौर को जितना संभव हो पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएं,जिन प्रयासों से यकिनन जिलाधीश सिरमौर सुश्री प्रियंका वर्मा जी का कार्यकाल निसंदेह सराहनीय और जनता के दिलों में हमेशा लोकप्रिय भी बना रहेगा, जिसमें क्षेत्र के अनेकों दर्जनों युवाओं एवं बुद्धिजीवियों ने सुझाव एवं निवेदन किया है जैसे, डॉ एस आर चौहान, प्रो अमर सिंह चौहान, जेलदार प्रताप सिंह तोमर, प्रो ओपी राही,कुलदीप राणा, बलवीर शर्मा,सतीश शर्मा,मनोज ठाकुर,दीप राज विश्वास,चमन ठाकुर, दिनेश ठाकुर ,मोहन शर्मा, पपेन्द्र शर्मा, रजनीश शर्मा, आत्मा राम शर्मा,नाथूराम चौहान,ग्यान प्रकाश, सुरेश तोमर,अनुराग भंडारी,चतर ठाकुर, नरेन्द्र नेगी,ओपी सिगटा, कपिल राणा,,अरुण चौहान,कपिल शर्मा, राहुल चौहान,रघुवीर राणा,राहुल राणा,सुनिल शर्मा, सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी,ठाकुर हेमराज राणा, अजय नेगी,सुरेन्द्र शर्मा, प्रकाश शर्मा,जय ठाकुर,,प्रो देवेन्द्र शर्मा, प्रो कल्याण राणा, प्रो सुनिल शर्मा, जयपाल चौहान,जय ठाकुर, विनु भंडारी, कमल शर्मा,भीम सिंह चौहान, प्रदीप शर्मा, इत्यादि युवाओं एवं बुद्धिजीवियों ने निवेदन एवं सुझाव दिए।