एयरटेल-जियो-बीएसएनएल को सरकार की दो-टूक, नहीं मिलेगी छूट
सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च करने होंगे
टेलिकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल पिछले लंबे वक्त से बिना जरूरत लोगों को डेटा ऑफर कर रही थी। इसके बदले कंपनियां जमकर मोटी कमाई कर रही थी। अब सरकार इस मामले में सख्त हो चुकी है। सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों से कॉलिंग ओनली प्लान लॉन्च करने के निर्देश दिए हैं। मतलब वो प्लान, जिसके साथ डाटा नहीं दिया जाएगा। ऐसे में उन यूजर्स का फायदा होगा, जो अपने रिचार्ज में केवल वॉइस कॉलिंग चाहते हैं। ऐसे यूजर्स से डाटा का पैसा जबरदस्ती नहीं लिया जा सकेगा। साथ ही वाई-फाई से इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को डाटा प्लान लेने की जरूरत नहीं
यूजर्स उसी सर्विस के चार्ज देंगे, जिसका यूज करेंगे
ट्राई चेयरमैन अनिल कुमार ने कहा कि डाटा के इस्तेमाल को बढ़ावा देना जरूरी है, लेकिन यूजर्स के साथ जबरदस्ती नहीं की जा सकती है। ट्राई चेयरमैन का कहना है कि यूजर्स को उन्हीं सर्विस का चार्ज देना चाहिए, जिसका वो इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले में हाल ही में ट्राई की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसके मुताबिक यूजर्स को स्पेशन टैरिफ वाउचर प्लान पेश करने चाहिए, जिसमें कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इन प्लान की वैधता 90 दिनों से 365 दिन रखा जा सकता है।
होगी। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेलिकॉम कंपनियों से स्पेशल टैरिफ प्लान को पेश करने का निर्देश दिया है। इन स्पेशल टैरिफ प्लान में वॉइस कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी। ट्राई के इन प्लान से 2जी यूजर्स को भी फायदा होगा, जिन्हें डाटा की जरूरत नहीं होती है। मौजूदा वक्त में ऐसे प्लान नहीं है, जिसमें डाटा नहीं दिया जा रहा हो।
इस बीच ट्राई के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने ऐलान किया है कि इस माह एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी है, जिससे कॉमर्शियल और प्रमोशनल मैसेज को ग्राहकों की सहमति के साथ अपने डिजिटल डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करना होगा। मतलब प्रमोशनल और कॉमर्शियल मैसेज को पहचान की जा सकेगी।
















































