माफिया के हौसले बुलंद है जिसके चलते खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने को लेकर 15 अगस्त वीरवार देर शाम को एक व्यक्ति के ऊपर रोड और डंडे से हमला कर दिया जिसमे व्यक्ति बुटिनाथ बुरी तरह से घायल हो गया जिसका उपचार पांवटा अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस मामले में घायल हुए व्यक्ति को बचाते हुए एक और व्यक्ति शशिपाल के सर पर भी चोटे लगी है। जानकारी के अनुसार बूटी नाथ पुत्र गुरदास राम निवासी बेंकुआ ने बताया हमलाबर खनन माफिया हे वह उनके साथ लगती शामलात भूमि के खाले से रेत बजरी व पथर उठा कर खनन को अंजाम देते है। इस दौरान बुटिनाथ ने बताया कि वह कई बार उनको खनन ना करने के लीय रोक चूका हे साथ ही पुलिस को भी कई बार शिकायत कि है। जिसके कारण इन्होने बउस पर जानलेवा हमला किया है। ताकि वह बिना रोक टोक खनन कर सके। इस दौरान बुटिनाथ ने पुलिस से शिकायत में कहा की सभी के खिलाफ कार्यवाई करे इन खनन माफियाओ से इन्हे जान का खतरा बना हुआ है। इस दौरान थाना प्रभारी पांवटा साहिब करतार सिंह ने बताया की पुलिस को शिकायत मिली हे जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्तियों का मेडिकल करवा मामले में जांच शुरू कर दी है जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी
DC के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जिया सरेआम हो रहा खनन आपको बता दे डीसी सिरमौर ने खनन को लेकर सख़्त आदेश जारी किए थे लेकिन पोंटा साहिब जोरो से खनन जारी है वही आदिकारियो का भी ढीला रवैया रहता है इतनाही नहीं बिना नंबर के चलते है सरेआम खनन वाले ट्रेकेट्र और बताया जा रहा है जिस मार्ग पर आवेध खनन वाले ट्रेक्ट्र चलते है उस मार्ग पर पुलिस वाले जाते ही नही वही सिर्फ़ मोटर साइकिल वालों को ही तंग करती है जिसका परिणाम आप देख सकते है व्यक्ति पर जान लेवा हमला कर दिया















































