पंचायत भुंगरनी पहुंचे इरशाद मलिक, ग्रामीणों ने सड़क व पेयजल समस्या रखी, समाधान की मांग

0
73

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भुंगरनी में जिला सिरमौर के केकेसी चेयरमैन इरशाद मलिक ने पंचायत भुंगरनी के वार्ड नंबर-2 का दौरा किया। इस दौरान गांववासियों ने उन्हें क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें मुख्य रूप से कच्ची सड़क और पीने के पानी का गंभीर संकट शामिल है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव भुंगरनी में विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। गांव के करीब 20 से 25 परिवार आज भी एक ऐसी कच्ची सड़क पर निर्भर हैं, जो पिछले 70 से 80 वर्षों से पक्की नहीं हो पाई है। यह सड़क लगभग 100 से 120 मीटर लंबी और करीब 15 फुट चौड़ी है, जिसकी हालत बेहद खराब हो चुकी है।
ग्रामीणों के अनुसार बरसात के मौसम में यह सड़क कीचड़ और पानी से भर जाती है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं, वहीं किसी आपात स्थिति में मरीजों को सड़क से ले जाना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क पर जलभराव के कारण मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है।
सड़क की समस्या के साथ-साथ गांव में पेयजल संकट भी गंभीर बना हुआ है। लगभग 10 परिवारों को आज भी स्वच्छ पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं।
ग्रामीणों ने केकेसी चेयरमैन इरशाद मलिक से मांग की कि उनकी सड़क और पानी की समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाए तथा उनकी आवाज़ प्रशासन और सरकार तक पहुंचाई जाए, ताकि लंबे समय से लंबित कार्यों को पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर इरशाद मलिक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों और प्रशासन के समक्ष उठाएंगे और समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क को पक्का नहीं किया गया और पीने के पानी की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई, तो आने वाले समय में हालात और भी बदतर हो सकते हैं। अब ग्रामीणों की निगाहें प्रशासन और सरकार की कार्रवाई पर टिकी हैं।