नेशनल हाईवे–07 की बदहाली बरकरार, वार्ड नंबर 07 के पार्षद से शिकायत के बाद भी नहीं मिला समाधान

0
68

पाँवटा साहिब में नेशनल हाईवे–07 पर सड़क की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है। हाईवे पर बने गड्ढों को तारकोल की जगह मिट्टी से भरा जा रहा है, जिससे आम राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर पहले मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसके अलावा वार्ड नंबर 07 के पार्षद से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिखाई दे रही है।

लोगों का कहना है कि हर बार केवल अस्थायी मरम्मत कर दी जाती है, जो कुछ ही समय में बेअसर हो जाती है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए हाईवे की स्थायी और गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करवाई जाए। साथ ही, लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभागों की जवाबदेही तय की जाए।

अब जनता को इंतजार है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब तक इस समस्या का स्थायी समाधान निकालते हैं।