रवि कुमार को भूलकर भी पैसे न दें — दो साल बाद भी नहीं लौटाए उधार, पीड़ित परेशान

0
33

सहारनपुर निवासी रवि कुमार पर ठगी के आरोप, विकासनगर की ससुराल में भी फैल रही चर्चा

सहारनपुर निवासी रवि कुमार पर ठगी के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। एक युवक ने बताया कि रवि कुमार ने उससे 10 दिन के लिए पैसे उधार लिए थे, लेकिन अब पूरे 2 साल बीत जाने के बाद भी उसने एक रुपया तक वापस नहीं लौटाया।

पीड़ित युवक के अनुसार, रवि कुमार को जब भी फोन किया जाता है तो वह कॉल तक नहीं उठाता और लगातार संपर्क से बचता रहता है। युवक ने कहा कि रवि कुमार की ऐसी हरकतों से कई लोग पहले भी ठगी का शिकार हो चुके हैं।

बता दें कि रवि कुमार की ससुराल विकासनगर में है, जहां भी उसके व्यवहार को लेकर चर्चा बनी हुई है। पीड़ित ने लोगों से अपील की है कि रवि कुमार को भूलकर भी पैसे न दें, वरना आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।