950 लीटर लाहन नष्ट, 4 भट्ठीयाँ तोड़ीं
पांवटा साहिब — आज वन परिक्षेत्र अधिकारी पांवटा साहिब श्री सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्यवाही की गई। क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर विभाग ने स्वयं एक विशेष टीम का गठन किया और खारा के आरक्षित जंगलों में व्यापक सर्च अभियान चलाया।
टीम मे वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह, वन खंड अधिकारी श्री मुद्दसीर नज़र, वनरक्षक अनिल कुमार, वनकर्मी तोता राम व हरि चंद, तथा वन मित्र अभिषेक, पूजा, शिवानी और शालू शामिल रहे। टीम सुबह से ही जंगल के गहरे हिस्सों में गई और कई किलोमीटर के क्षेत्र में फैले अलग-अलग स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आरक्षित वन खारा के भाग 11, 13 और 16 में अवैध शराब तैयार करने के लिए लगाए गए ठिकाने मिले। टीम ने यहाँ से 4 चलती भट्ठीयाँ, तथा 7 ड्रमों में भरा लगभग 950 लीटर लाहन बरामद किया। विभागीय नियमों के तहत मौके पर ही पूरी सामग्री को नष्ट कर दिया गया ताकि इसे दोबारा प्रयोग न किया जा सके।
अवैध शराब गिरोह जंगलों के अंदर छिपकर गतिविधि चलाते हैं, जिससे न केवल सरकारी संसाधनों का नुकसान होता है बल्कि वन क्षेत्र की जैव विविधता और पर्यावरण को भी भारी हानि पहुँचती है। वन विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि खारा के जंगलों में अवैध शराब माफिया के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। विभाग स्थानीय पुलिस व अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर इन गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।


















































