पांवटा साहिब में आधी रात के बाद बुलेट मोटरसाइकिलों की तेज आवाज़ और पटाखों जैसी धमाकेदार ध्वनि से लोग सहमे हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ युवक जानबूझकर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर सड़कों पर घूमते हैं और बाइकों से लगातार पटाखों जैसी आवाज़ें छोड़ते हैं, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ जाता है।
तेज धमाकों की वजह से रात में सो रहे बच्चे डरकर उठ जाते हैं, बुजुर्गों की नींद टूट जाती है और महिलाएँ भी असुरक्षित महसूस कर रही हैं। कई परिवारों का कहना है कि अचानक आने वाली ये आवाज़ें किसी विस्फोट जैसी लगती हैं।
लोगों ने साफ कहा है कि इन मोटरसाइकिलों को CCTV फुटेज से ढूंढ कर ऐसे युवकों पर तुरंत उचित कार्रवाई की जाए, ताकि रात में होने वाली इस अवैध व खतरनाक हरकत पर रोक लग सके।
निवासियों ने पुलिस से रात की गश्त बढ़ाने, मॉडिफाइड साइलेंसरों पर प्रतिबंध लागू करने और दोषियों पर सख्त दंड देने की अपील की है।


















































