कोटडी व्यास स्कूल की शानदार उपलब्धिया
जिला सिरमौर की पंचायत कोटडी व्यास के स्कूल शहीद कमल कांत मेमोरीयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने इस वर्ष 2025 मे सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुऐ बहुत खिलाड़ियों को स्टेट व नेशनल लेवल तक पहुंचवाया!
– *स्टेट लेवल*: स्कूल के 54 छात्रों ने राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लिया है, जिनमें हैंडबॉल, योग, जुडो, रेस्टलिंग, एथलेटिक्स और रगबी, टेबल टेनिस , योग ओलिंपियाड़ शामिल हैं।
– *नेशनल लेवल*: स्कूल के 16 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार मे भाग लिया है व स्कूल का नाम रोशन किया,
– *जिला स्तर सें राष्ट्रीय स्तर*: स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला स्तर सें लेकर राज्यस्तर ओर नेशनल लेवल पर 15 ट्रॉफी जीती हैं, जिनमें हैंडबॉल, योग, जुडो, रेस्टलिंग, एथलेटिक्स और रगबी टेबल टेनिस शामिल हैं।ब्लॉक् स्तर पर इस वर्ष ट्रायल हुऐ नहीं तो ट्रॉफी की संख्या 25 सें 30 पहुंचती!
इन उपलब्धियो पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, शिक्षाविद अजय शर्मा, समाजसेवी राजेश सोहल, मेरा गॉव मेरा देश एक सहारा संस्था संस्थापक डॉ अनुराग गुप्ता, प्रधान पुष्पा खांडुजा, एस एम सी प्रधान मानसिंह व सदयसयो सुमन, मुल्क राज, राजकुमार पवन, सर्वजीत ने भी खिलाड़ियों कोच स्टॉफ को बधाई दी है।
इस उपलब्धि पर कोच शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी! बच्चों की भी बधाई, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण व अपने गुरु के मार्गदर्शन से ये उपलब्धियां हासिल की हैं। उनकी इस सफलता से स्कूल और गांव का नाम रोशन हुआ है। आगे भी नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर इसी तरह की सफलता की कामना करते हैं!


















































