विकासनगर व श्री पांवटा साहिब में शूट होगी बॉलीवुड फ़िल्म The Last Year, बड़े कलाकार और संगीतकारों की टीम तैयार*
एंकर:- बॉलीवुड की नई हिंदी फ़िल्म “The Last Year” की पूरी शूटिंग जल्द ही विकासनगर क्षेत्र में की जाएगी। फ़िल्म यूनिट के मुताबिक, मुंबई से आने वाले कई कलाकार और तकनीकी टीम यहां कई महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माएगी। शूटिंग की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।
फ़िल्म The Last Year के गानों की रिकॉर्डिंग इन दिनों मुंबई के स्टूडियो में तेजी से जारी है। फ़िल्म से जुड़ी प्रमुख टीम इस प्रकार है— *संगीतकार*: मोती सुल्तानपुरी
*संगीत*: हम,*निर्माता*: दुर्गा सिंह ( *काबिले गौर है कि निर्माता निर्देशक दुर्गा सिंह हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के श्री भगाणी साहिब के निवासी हैं)* व सैम पटेल मूल रूप से गुजरात निवासी हैं किंतु वर्तमान में अमेरिका में एक सफल बिजनेस आइकॉन के रूप में जाने जाते हैं। *गायिका*: ऋचा शर्मा,*गायक*: उदित नारायण,*निर्देशक एंड एडिटर*: संजय जयसवाल
*मशहूर प्लेबैक सिंगर* ऋचा शर्मा और उदित नारायण द्वारा गाए जा रहे गानों की रिकॉर्डिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फ़िल्म से जुड़े लोगों के अनुसार, विकासनगर और आसपास के इलाकों में जल्द ही शूटिंग की शुरुआत होगी। स्थानीय लोगों में भी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। फ़िल्म The Last Year से जुड़े और अपडेट्स जल्द ही साझा किए जाएंगे।



















































