डीएवी पांवटा के विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता में रचा इतिहास

0
86

डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के विद्यार्थियों – आरना, कामाक्षी, अद्रित, विवान एवं सुप्रीत ने हरिद्वार में दिनांक 9 नवम्बर 2025 को आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक सहित 2 कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इस प्रतियोगिता में डीएवी पांवटा के प्रतिनिधित्व के तहत अपने अद्वितीय कौशल तथा मेहनत का प्रदर्शन करते हुए आरना ने दो स्वर्ण पदक, कामाक्षी ने एक स्वर्ण तथा रजत पदक, अद्रित ने स्वर्ण तथा कांस्य पदक, विवान ने एक स्वर्ण तथा रजत पदक तथा सुप्रीत ने स्वर्ण तथा कांस्य पदक विजेता बनकर डीएवी पांवटा का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया।

विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या शालिनी कान्त ठाकुर ने हर्षपूर्वक बताया की इस उपलब्धि ने डीएवी पांवटा को अभूतपूर्व गर्व और सम्मान दिलाया है। उनकी इस जीत से न केवल उनके परिवार बल्कि समूचे डीएवी को गर्व महसूस हो रहा है। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर परिवारजनों, स्टाफ सदस्यों, मैनेजिंग कमेटी तथा पांवटा वासियों को हार्दिक बधाई प्रेषित की।

*शालिनी कान्त ठाकुर*
*प्रधानाचार्या*