धर्मेंद्र की मौत की खबर निकली झूठी, बॉलीवुड के ही-मैन एकदम स्वस्थ हैं

0
26

सोशल मीडिया पर पिछले 24 घंटों से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं। कुछ यूज़र्स ने बिना पुष्टि के पोस्ट साझा कर दी, जिससे उनके फैन्स में चिंता फैल गई।

हालांकि अब धर्मेंद्र के परिवार और करीबी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि यह खबर पूरी तरह गलत है। धर्मेंद्र जी एकदम स्वस्थ हैं और अपने घर पर हैं। उन्होंने खुद मुस्कुराते हुए एक वीडियो संदेश में फैन्स से कहा — “आप सबका प्यार ही मेरी असली ताकत है, मैं ठीक हूं।”

इस खबर के सामने आने के बाद फैन्स ने राहत की सांस ली और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई।