राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के समापन अवसर पर होंगे मुख्य अतिथि

0
43

जिला सिरमौर के प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के समापन अवसर पर 05 नवम्बर को राज्यपाल हिमाचल प्रदेश श्री शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि होगें।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि इस दौरान माता रेणुका जी तथा भगवान परशुराम सहित अन्य देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत दोपहर 1ः45 बजे रेणुका जी प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे।
राज्यपाल हिमाचल प्रदेश दोपहर 2ः35 बजे रेणु मंच से 6 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के समापन समारोह पर अपना संबोधन प्रस्तुत करेंगे तथा पुरस्कार वितरण भी करेंगे।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सायं 6ः00 बजे रेणुका जी स्थित देवघाट पर श्री रेणुका माता की आरती में भी भाग लेंगे तथा रात्रि 8ः05 बजे रेणु मंच पर मंचन होने वाली भगवान परशुराम कथा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।