गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकला भव्य नगर कीर्तन

0
51

श्री पांवटा साहिब में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकला भव्य नगर कीर्तन

श्री पांवटा साहिब की पवित्र धरती आज “जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल!” के जयकारों से गूंज उठी।
गुरु नानक देव जी के पवित्र प्रकाश पर्व के अवसर पर आज नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

पंच प्यारे निहंग वेश में अग्रसर होकर निशान साहिब लेकर चल रहे थे।
फूलों से सजा रथ, जिस पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन सवारी विराजमान थी, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी।
कीर्तन दरबार की मधुर धुनों और ढोल-नगाड़ों की आवाज़ से पूरा शहर गुरु के नाम में लीन नजर आया।

संगत ने पूरे उत्साह के साथ गुरु की महिमा का गुणगान किया,
“वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह!”
“गुरु नानक नाम लेवा संगत की जय!”
“सत नाम श्री वाहेगुरु!”
के नारे गूंजते रहे।

इस मौके पर शहरभर में लंगर सेवा, शरबत वितरण और सेवा भाव की मिसाल देखने को मिली।
हर कोई गुरु नानक देव जी के उपदेश — “नाम जपो, किरत करो, वंड छको” — को आत्मसात करता नजर आया।