गिरि नदी में फिर शुरू हुआ खनन, ग्रामीणों ने रुकवाया — प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल!

0
82

श्री पांवटा साहिब विकास मंच और प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद, गिरि नदी में एक क्रेशर संचालक ने दोबारा अवैध खनन शुरू करने का असफल प्रयास किया।


सूचना मिलते ही शमशेरगढ़ के ग्रामीण मौके पर पहुँचे और खनन कार्य रुकवाते हुए बजरी को दोबारा समतल करवा दिया। ग्रामीणों ने इसे प्रशासनिक आदेशों की खुली अवहेलना बताया।
आश्चर्यजनक रूप से, कुछ देर बाद क्रेशर मालिक लोकल पुलिस को लेकर मौके पर पहुँचा, लेकिन पुलिस ने खनन रोकने वालों की बजाय ग्रामीणों को ही धमकाना शुरू कर दिया। इस रवैये से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
श्री पांवटा साहिब विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने कहा “जोर-जबरदस्ती और दबाव बनाकर क्रेशर मालिक इस मुद्दे को और उलझा रहे हैं, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
सूत्रों के अनुसार, संबंधित क्रेशर संचालक शिलाई क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली नेताओं के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं, जिस कारण कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।