हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर पार्टी का रंगारंग आयोजन, नए छात्रों का किया गया भव्य स्वागत

0
489

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन
(सत्र 2025)

दिनांक 01 नवम्बर 2024 को हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, पांवटा साहिब में बी.फार्मा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बी.फार्मा प्रथम वर्ष तथा डी.फार्मा प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की निदेशक डॉ. प्रीति गुप्ता, वाइस चेयरमैन डॉ. पार्थ गुप्ता तथा विभागाध्यक्ष डॉ. रमनदीप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जो ज्ञान, ऊर्जा एवं नई शुरुआत का प्रतीक है। दीप प्रज्वलन के पश्चात् संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रस्तुतियों में भाग लिया।

इस अवसर पर पूरे परिसर में उमंग, उल्लास और उत्सव का वातावरण देखने को मिला।
संस्थान की निदेशक डॉ. प्रीति गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने और जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशी छात्रों को संस्थान के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराना तथा वरिष्ठ और कनिष्ठ विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संबंध स्थापित करना था।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए नृत्य, गायन एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं। पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों की ऊर्जा और प्रतिभा झलक रही थी।

कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायकों के निर्णय अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे —

बी.फार्मा प्रथम वर्ष से
मिस्टर फ्रेशर – कोमेश
मिस फ्रेशर – मालविका

डी.फार्मा प्रथम वर्ष से
मिस्टर फ्रेशर – राकेश
मिस फ्रेशर – रेणुका

इस अवसर पर डॉ. सतींदर, डॉ. अपेक्षा, डॉ. शिल्पी, शिप्रा, अमीषा, प्रोमिल, अंमोल, अक्षय सैनी, गुरप्रीत कौर, मोहम्मद अफसर, हर्षिता, मनीषा, सुनेहा, जसमीत, राजनीश, गोविंद, तुषार, अजय एवं रेहान सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ एवं कनिष्ठ विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संवाद हुआ, जिससे आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना और अधिक प्रगाढ़ हुई।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस और संगीत सत्र में भाग लेकर उत्सव का आनंद लिया।