शराब ठेकों पर लूट! प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली, युवक ने सोशल मीडिया पर डाला सबूत

0
331

पांवटा साहिब के शराब ठेकों पर लूट! प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली, युवक ने सोशल मीडिया पर डाला सबूत

पांवटा साहिब — क्षेत्र में शराब ठेकों पर मनमानी वसूली का मामला सामने आया है। पांवटा साहिब के भाटिया पैलेस के पास स्थित शराब के ठेके पर एक युवक से प्रिंट रेट से अधिक रकम वसूले जाने का आरोप लगा है।

युवक ने सोशल मीडिया पर शराब की बोतल और पेमेंट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए बताया कि उसने आइकॉनिक व्हाइट ब्रांड की बोतल खरीदी, जिसका प्रिंट रेट ₹170 था, लेकिन उससे ₹210 वसूले गए।

युवक का कहना है कि यह समस्या केवल एक ठेके तक सीमित नहीं है, बल्कि पांवटा साहिब के कई ठेकों पर ग्राहकों से इसी तरह अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं।

लोगों ने प्रशासन से इस मामले पर संज्ञान लेने और ऐसी मनमानी वसूली करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।