पांवटा साहिब:
आज पांवटा साहिब में चल रही जंग प्रीमियर लीग के दौरान ग्राम पंचायत नवादा टीम को खेलने से रोके जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
ग्राम पंचायत नवादा के उपप्रधान मोहित सैनी ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना खेल भावना के खिलाफ और राजनीति से प्रेरित है।
मोहित सैनी ने बताया कि जंग प्रीमियर लीग के आयोजकों ने स्वयं नवादा पंचायत की टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन जब उन्होंने टीम में खेलने की इच्छा जताई तो कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आयोजकों से कहा कि “अगर मोहित सैनी खेलेंगे, तो नवादा टीम को बाहर कर दिया जाए।”
इस पर नवादा पंचायत की टीम ने भाईचारा और एकता की मिसाल पेश करते हुए पूरे दल के साथ खेलने से इनकार कर दिया।
मोहित सैनी ने कहा कि —
> “जिस तरह से आयोजकों ने बीच में राजनीति लाकर खेल भावना को ठेस पहुँचाने का प्रयास किया है, वह बेहद अपमानजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सिर्फ खिलाड़ियों का नहीं बल्कि पूरी नवादा पंचायत के लोगों का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे लोगों को नवादा के निवासी उचित जवाब देंगे, क्योंकि खेल के नाम पर राजनीति फैलाना खेल भावना के खिलाफ है।

















































