माजरा गर्ल्स हॉस्टल की खिलाड़ियों ने चमकाया नाम, बनी अंडर-19 हॉकी चैंपियन

0
25

बिलासपुर / सिरमौर (AMH News)।
राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका हॉकी प्रतियोगिता में माजरा कन्या छात्रावास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में माजरा गर्ल्स हॉस्टल की खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया।

माजरा स्थित खेल छात्रावास में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही इन खिलाड़ियों ने बताया कि हाल ही में हॉस्टल में बनी नई एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड ने उनके अभ्यास और प्रदर्शन को नई दिशा दी है। आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी कोचिंग के चलते टीम ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में बेहतरीन खेल दिखाया।

राज्य खेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि माजरा हॉस्टल में निखर रही ये युवा प्रतिभाएं आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, माजरा हॉस्टल की टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष प्रशंसा भी की गई।