चेक पर गलत शब्द लिखने पर ड्राइंग मास्टर सस्पेंड

0
35

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रोहणाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चेक पर गलत शब्द लिखने के मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने संबंधित ड्राइंग मास्टर को निलंबित कर दिया है।

सिरमौर जिला शिक्षा उपनिदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार निलंबित ड्राइंग मास्टर अत्तर सिंह का मुख्यालय हरिपुरधार स्कूल को तय किया गया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे नियंत्रण अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना स्टेशन नहीं छोड़ेंगे।

सूत्रों के अनुसार स्कूल द्वारा जारी किए गए चेक के “राशि वाले कॉलम” में गलत शब्द लिखे जाने पर यह कार्रवाई की गई है। मामला सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विभाग ने जांच कर कार्रवाई की।

शिक्षा विभाग अब विद्यालय के प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।