पांवटा साहिब, 1 अक्टूबर 2025:
यमुना शरद महोत्सव 2025 के अंतर्गत स्ट्रीट डॉग मैनेजमेंट अभियान का शुभारंभ आज पांवटा साहिब के पशु चिकित्सालय से किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम गुंजित चीमा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करना और उन्हें सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी, पशु चिकित्सक अमित महाजन और समाजसेवी भी उपस्थित रहे। अभियान के तहत आवारा कुत्तों का टीकाकरण, नसबंदी और उनकी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे समुदाय के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

