सिरमौर : शिवानी वर्मा बनीं भाजपा महिला मोर्चा की नई जिला अध्यक्ष

0
71

सिरमौर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने नई जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। सिरमौर जिले की कमान श्रीमती शिवानी वर्मा को सौंपी गई है। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने सूची जारी करते हुए कहा कि नई नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

जिम्मेदारी मिलने के बाद शिवानी वर्मा ने कहा –
“मुझे पुनः भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर जो विश्वास मुझ पर जताया गया है, उसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व, कार्यकर्ताओं एवं सभी शुभचिंतकों की आभारी हूँ। यह मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ संगठन, समाज और मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए कार्य करूँगी। आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहे, यही मेरी कामना है।”

पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी शिवानी वर्मा को बधाई दी और संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई।