पांवटा साहिब में मंत्री ने किया हादसे स्थल का दौरा

0
78

पांवटा साहिब।
उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री ने आज पांवटा साहिब के यमुना घाट पर हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे के स्थल का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ग्वाली गांव (शिलाई क्षेत्र) के तीन युवा स्नान करते समय नदी में डूब गए थे।

मंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यमुना नदी में लगातार हो रही मौतें बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने मौके पर चल रहे सर्च अभियान का भी जायजा लिया और एनडीआरएफ की टीमों व गोताखोरों से चर्चा की। साथ ही, उन्होंने सर्च अभियान को और तेज़ी से चलाने के दिशा-निर्देश भी दिए।

उन्होंने आश्वस्त किया कि इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार हर संभव कदम उठाएगी और यमुना घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे।