टौंस नदी में बहे 8 लोगों के शव बरामद, 4 अब भी लापता

0
3

SDRF और पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी

देहरादून। मंगलवार सुबह टौंस नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से बड़ा हादसा हो गया था। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और सम्भल जिले से आए लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर सुरक्षित स्थान पर जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी ट्रॉली तेज बहाव में पलट गई। हादसे में 14 लोग बह गए।

पुलिस व SDRF की तत्परता से अब तक 2 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया है, जबकि 8 शव बरामद हुए हैं और 4 लोग अब भी लापता हैं।

हादसे का घटनाक्रम

सुबह लगभग 6:30 बजे समूह में रह रहे लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी टौंस नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से ट्रॉली पलट गई और सभी लोग बह गए।

मृतकों की सूची (8)

1. सोमवती (65) पत्नी हरचरण सैनी, मुडियाजैन, मुरादाबाद

2. रीना (30) पत्नी होराम, मुडियाजैन, मुरादाबाद

3. मदन (50) पुत्र भरत, मुडियाजैन, मुरादाबाद

4. नरेश (50) पुत्र कुंवर सैनी, मुडियाजैन, मुरादाबाद

5. हरिचरण (60) पुत्र फूल सिंह, मुडियाजैन, बिलारी, मुरादाबाद

6. किरन (60) पत्नी अमरपाल, मुडियाजैन, बिलारी, मुरादाबाद

7. रानी (18) पुत्री हीरालाल सैनी, लहरारातू, सम्भल

8. फऱमान (30) पुत्र इदरिश, परवल, देहरादून

रेस्क्यू किए गए (2)

1. अमन (17) पुत्र नरेश, मुडियाजैन, मुरादाबाद

2. अमरपाल (40) पुत्र गिरवीर, मुडियाजैन, मुरादाबाद, हाल निवासी परवल, देहरादून

लापता (4)

1. राजकुमार (26) पुत्र हरचरण, मुडियाजैन, मुरादाबाद

2. हुराम (22) पुत्र हरचरण, मुडियाजैन, मुरादाबाद

3. सुन्दरी (35) पत्नी मदनपाल, मुडियाजैन, मुरादाबाद

4. नीता (16) पुत्री हीरालाल, ग्राम लहरारातू, सम्भल