पांवटा साहिब का सिविल अस्पताल फिर विवादों में, जच्चा-बच्चा वार्ड में घंटों से बिजली ठप

0
16

पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब का सिविल अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। वीरवार शाम लगभग सात बजे से अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड की बिजली आपूर्ति ठप है। वार्ड में भर्ती प्रसूताएं और नवजात शिशु अंधेरे में बड़ी मुश्किलों से गुजर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली गुल होने के बाद से न तो पंखे चल रहे हैं और न ही रोशनी की व्यवस्था है। उमस और गर्मी के कारण मरीजों व उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य संस्थान जैसी संवेदनशील जगह पर वैकल्पिक बिजली व्यवस्था न होना गंभीर लापरवाही है।

ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इस तरह की स्थिति में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। परिजनों ने मांग की है कि अस्पताल प्रबंधन तुरंत जच्चा-बच्चा वार्ड में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे और ऐसी लापरवाही दोबारा न दोहराई जाए।