पांवटा साहिब में चिट्टा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। एसआईयू नाहन की टीम ने 10 सितंबर 2025 को चुंगी नम्बर 6, केनल रोड, पांवटा साहिब पर छापा मारकर बलविन्द्र सिंह उर्फ बल्ली पुत्र श्री गुरचरण सिंह, निवासी गांव अकालगढ़, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 11.82 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उसे मौके पर काबू करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है और समाज से सहयोग की अपील की गई है.
पांवटा साहिब और आसपास के क्षेत्र में सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। हाल ही में कई मामलों में चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थों की बरामदगी हुई है। पुलिस ने युवाओं से नशे से दूर रहने और अवैध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है.
यह खबर समाज को जागरूक करने और नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को समर्थन देने के लिए प्रकाशित की जा रही