पुलिस उप मण्डल पांवटा साहिब मे पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगाताल प्रहार, आरोपीगण गिरफ्तार तथा अभियोग पंजीकृत

0
147

पांवटा साहिब से बड़ी ख़बर

04 सितंबर 2025 को डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने वार्ड नंबर 10 देवी नगर में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने काजल पत्नी रोहित मलिक निवासी वार्ड नंबर 10 को काबू किया।

पुलिस जांच में काजल के कब्जे से 5.11 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपिया को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
आज उसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।