भारी बारिश से तबाह चंबा, सीएम सुक्खू करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

0
26

शिमला/चंबा।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू शनिवार को पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से चंबा के लिए रवाना हुए। ज़िला चंबा में लगातार हो रही भारी बारिश से आई तबाही ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेंगे और जिला प्रशासन के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों तक तुरंत मदद पहुँचाने के लिए राहत एवं खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावित इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की शीघ्र बहाली और ज़रूरतमंदों तक आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाना है।

उन्होंने प्रदेशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा—
“इस कठिन घड़ी में आप अकेले नहीं हैं। आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है। सरकार हर संभव मदद और सहयोग के साथ आपके साथ मजबूती से खड़ी है।”