भारी बारिश के बीच भी पांवटा साहिब के स्कूल में छात्रों को रोका गया, प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी

0
13

पांवटा साहिब।

ज़िला उपमंडल अधिकारी (SDM) द्वारा भारी बारिश को देखते हुए आज क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। बावजूद इसके, पांवटा साहिब के एक विद्यालय में कक्षा 10वीं के छात्र–छात्राओं को रोके जाने का मामला सामने आया है।

स्थानीय अभिभावकों ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि जब प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से स्कूलों को बंद करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए थे, तब किसी भी संस्था को आदेशों की अवहेलना करने का अधिकार नहीं है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों की जाँच की जाएगी और आदेशों की अवमानना करने वाले संस्थानों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने अभिभावकों और छात्रों दोनों में रोष पैदा कर दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि प्राकृतिक आपदा जैसी परिस्थितियों में भी यदि विद्यालय प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं है, तो यह गंभीर लापरवाही है।