पुलिस थाना शिलाई के अन्तर्गत दो अलग अलग स्थानो पर पकडी गई स्मैक तथा चरस, आरोपी गिरफ्तार

0
11

दिनांक 11.08.25 मु0आ0 काकू चौहान न0 मय मुलाजमान ने गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान नजद गांव धकोली NH707 एक गाड़ी पिकअप न0 HR58B-3869 रोकी जिसके चालक का नाम जगतार सिहं पुत्र श्री नत्ता सिहं निवासी मकान न0 289/A बाढी माजरा रूप नगर तह0 जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा व उम्र 40 वर्ष तथा गाडी डैश बार्ड पर बने ड्राईवर साईड के खांचे के अन्दर 2 ग्राम स्मैक/हैरोईन बरामद किया जिस पर आरोपी के विरुद्ध ND&PS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया जिसका अन्वेषण जारी है तथा दिनांक 11.08.25 को मु0आ0 धर्मदास न0 123, I/O, SIU नाहन मय मुलाजमान के गश्त करता हुआ रोहनाट से वापिस शिलाई की तरफ आ रहा था तो खास मुखबरी के आधार पर जातिराम उर्फ जोतिया पुत्र स्व0 श्री धीरजू निवासी गांव जास्वी, डाकघर कोटीबोंच, तहसील शिलाई से मीनस बाजार में एक खोखा/ढाबा मे 955 ग्राम चरस बरामद की गई है । जिस पर आरोपी जातिराम के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई मे ND&PS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । आरोपी को दिनांक 12.08.25 को माननीय अदालत मे पेश किया जाएगा।