चुनाव आयोग जाने से पहले राहुल गांधी व INDIA गठबंधन सांसद हिरासत में

0
11

नई दिल्ली। आज जब राहुल गांधी चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे, INDIA गठबंधन के सभी सांसदों को पुलिस ने रोककर हिरासत में ले लिया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई वोट चोरी की सच्चाई को दबाने का प्रयास है।

राहुल गांधी ने कहा, “यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है।” विपक्षी दलों ने साफ़-सुथरी वोटर लिस्ट की मांग को दोहराते हुए कहा कि यह हक़ देश के हर नागरिक का है और इसे हर हाल में लिया जाएगा।

विपक्षी नेताओं ने चेतावनी दी कि इस मुद्दे पर वे देशव्यापी आंदोलन करेंगे।