रात करीब 10:30 बजे, एक भीषण सड़क हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति ऋषिपाल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब HR65A-7637 नंबर का एक ट्राला, नाहन की ओर जाते समय, आगे चल रही एक कार को ओवरटेक करने की कोशिश में स्कूटी (HP71A-1397) से जा टकराया।
स्कूटी चला रहे ऋषिपाल, पुत्र स्व. श्री बनारसदी, निवासी जोगीबन, डाकघर शंभूवाला, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, हाल पता गांव बोहलियों, गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत नाहन सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस थाना माजरा में ट्राला चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है।