पांवटा साहिब पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना पांवटा साहिब की एक टीम ने गाँव घुत्तनपुर, डा० बातामंडी के निवासी उमर पुत्र मोहम्मद अच्छर के कब्जे से 74 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
जब आरोपी उमर के खिलाफ बातामंडी पुल से घुत्तनपुर की ओर जाने वाली सड़क पर कार्रवाई की जा रही थी, तो पुलिस को शक हुआ कि उसके घर में भी मादक पदार्थ छिपा हो सकता है। इस पर पुलिस की दूसरी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गवाहों की मौजूदगी में उमर के घर की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उसके कमरे में रखी अलमारी के कोने में एक प्लास्टिक के ड्रम से कपड़ों में छुपा देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद किया गया। इसके चलते आरोपी उमर के खिलाफ अब Arms Act के तहत भी नया मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिलहाल आरोपी NDPS केस में पुलिस हिरासत में है और उसे जल्द ही Arms Act के तहत भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशा और अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
















































