शुक्रवार को पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय का दौरा किया। इस मौके पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और कॉलेज स्टाफ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व विधायक ने महाविद्यालय में बनाए गए इनडोर और आउटडोर जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में युवाओं को शारीरिक व्यायाम पर विशेष ध्यान देना चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि “आज युवाओं को नशे की ओर बढ़ते देखना बेहद चिंताजनक है। हमें मिलकर इन्हें इस दलदल से बाहर निकालना होगा और खेलकूद व फिटनेस को बढ़ावा देना होगा।”
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चौहान, सुजाता शर्मा, मोहसिन अली, प्रदीप चौहान, शाहरुख, पीयूष ठाकुर, ऋतिक तोमर, मेवन ठाकुर, आर्यन त्यागी, गर्व लबाना, अमित राजपूत, प्रांजल तोमर समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।