पांवटा पुलिस ने एक ही व्यक्ति से पकड़ी अफीम और देसी कट्टा

0
18

नशे के खिलाफ मुस्तैदी कर से काम कर रही है पांवटा पुलिस: SHO

बीते कल पांवटा साहिब के पंचायत पातलियों के घुतनपुर में पुलिस ने एक ही व्यक्ति से अफीम और देसी कट्टा बरामद किया है।

पांवटा पुलिस को सूचना मिली कि घुतनपुर निवासी उमर, पुत्र अच्छर अली, उम्र 22 अवैध नशे का कारोबार करता है। गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा पुलिस ने थाना प्रभारी देवी सिंह की अगुवाई में मामले की तहकीकात शुरू कर दी। कारवाई के दौरान पुलिस ने उक्त व्यक्ति से 24 ग्राम अफीम पकड़ी है। वहीं, जब घर की तलाशी ली गई तो देसी कट्टा भी बरामद किया गया।

थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली और सूचना के आधार पर उन्होंने कारवाई शुरू कर दी। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। ओर आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसएचओ पांवटा देवी सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है।