तीन महिलाएं काली पट्टी बांधकर इंसाफ मांगती प्रधान रामपुर भारापूर से,,लाइव। महिलाओं को एक केस के मुकदमे की सुनाई के लिए सुबह 10:
00 बजे पंचायत घर रामपुर भारापुर में बुलाया गया था इस केस में तीनों महिलाएं शिकायत करता है जी कैसे को पुलिस ने फिर दर्ज करने के बाद सनी के लिए पंचायत रामपुर भारापुर भेजा था महिलाओं को सुनवाई के लिए पंचायत कार्यालय बुलाया गया था
जहां पर उसे मुकदमे की सुनवाई प्रधान एवं जज ज्ञान चंद द्वारा संचालित की जानी थी यानी प्रधान जज की भूमिका में थे और महिलाएं इंसाफ मिलने के इरादे से सुबह पहुंच गई थी मगर महिलाओं ने बताया कि उनकी गैर हाजिरी लगाने की बात प्रधान द्वारा की जा रही है और जो
पत्र प्रधान को देना चाहा वह उन्होंने लेने से मना कर दिया और फेंक के मारा।
महिलाओं को कहना कि उसे पत्र में केस सुनवाई के दौरान अगली पेशी सुनवाई के लिए 3 महीने का समय मांगा गया था ताकि मेहनत मजदूरी करके वकील की सलाह के लिए वकील की फीस का इंतजाम कर सके। मगर प्रधान ने कोई सुनवाई नहीं की पत्र लेने से मना कर दिया ।
महिलाएं इंसाफ के लिए पंचायत घर में हाथ में काली पट्टी बांधकर बैठी रही
महिलाओं का आरोप है कि प्रधान ने पक्षपात केस के दौरान किया है जबकि वह इस केस में जज की भूमिका में थे उनको निष्पक्ष कैसे की सुनाई करनी चाहिए
किस संबंध में जब ग्राम पंचायत रामपुर बारापुर के प्रधान ज्ञानचंद से उनका पक्ष जाना चाहे तो उन्होंने मना कर दिया,,,, मुकेश कुमार