अंबेडकर भवन काशीवाला की दुर्दशा पर भीम आर्मी ने उठाई आवाज़

0
13

जिला सिरमौर,

आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन, जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश सिरमौर से मिला और अंबेडकर भवन (काशीवाला, नाहन) की दुर्दशा और रखरखाव की लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।

लोकसभा शिमला प्रभारी सुरेंद्र सिंह धर्मा ने कहा कि “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बहुजन समाज की आस्था और प्रेरणा के प्रतीक हैं। उनके नाम पर बनाए गए भवन और मूर्तियों के आसपास साफ-सफाई और रखरखाव न होना पूरे समाज के लिए शर्मनाक स्थिति है।”

भीम आर्मी ने जिलाधीश से भवन की मरम्मत, सफाई और उचित रखरखाव का कार्य तुरंत शुरू करवाने की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वह बड़े आंदोलन का सहारा लेगा।