मुख्यमंत्री सुक्खू का ऐलान, लोक निर्माण और जलशक्ति विभाग के सभी रेस्ट हाउस की होगी ऑनलाइन बुकिंग

0
10

आम जनता के लिए भी खुले हैं रेस्ट हाउस

मुख्यमंत्री सुक्खू का ऐलान, लोक निर्माण और जलशक्ति विभाग के सभी रेस्ट हाउस की होगी ऑनलाइन बुकिंग

चीफ रिपोर्टर – शिमला

हिमाचल प्रदेश के सरकारी रेस्ट हाउस सिर्फ माननीयों के लिए ही नहीं है, बल्कि आम जनता के लिए भी होंगे। आम लोग भी यहां पर रह सकते हैं, जिनके लिए यह व्यवस्था बनाई गई थी। अब सभी के लिए एक जैसा किराया होगा और ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि आम जनता के हितों में यह निर्णय लिया गया है। शिमला में लोक निर्माण विभाग

विश्राम गृह

के एक रेस्ट हाउस का उद्घाटन करने के दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि उन्होंने सत्ता में आते ही दिल्ली और चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में एक समान रेट

सीएम बोले, सरकारी विश्राम गृहों में पहले सिर्फ वीआईपी को ही मिलते थे सस्ते कमरे

सरकार के अहम फैसले के चलते अब सभी के लिए एक समान होगा रेट

कर दिए थे। क्योंकि पहले एमएलए या ऊंची पहुंच रखने वाले तो कम किराया देते थे, जबकि आम जनता, जिनकी सुविधा के लिए ये भवन बनाए थे, अधिक पैसा देना पड़ता था।

सरकार इस मंशा से सभी के लिए एक समान रेट कर दिया। पहले इनके लिए आम जनता तो 1200 रुपए देती थी और उन लोगों को आसानी से यह मिल भी नहीं पाते थे, मगर वीआईपी कम किराए में आसानी से बुकिंग लेते थे। ऐसे में सरकार ने व्यवस्था को बदला है और अब सभी के लिए 1200 रुपए वहां पर लगते हैं। सीएम ने कहा कि लोक निर्माण और जलशक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में भी कमरे का किराया 500 रुपए कर दिया गया है, जिसकी बुकिंग

ऑनलाइन होती है। सभी लोग 500 रुपए में ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे। अन्य विभागों में भी ऐसी व्यवस्था को शीघ्र लागू करने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि पिछले दिनों वह थुनाग गए थे, जहां पर रेस्ट हाउस के 22 कमरे

अन्य विभागों को भी ऑनलाइन बुकिंग सेवा से जोड़ेंगे

प्रदेश में लगभग सभी विभागों के रेस्ट हाउस है और इन रेस्ट हाउस की बुकिंग अभी विभागीय स्तर पर पहले की तरह ही हो रही है। अब धीरे-धीरे सरकार इस मामले में आगे बढ़ रही है और सभी विभागों को ऑनलाइन बुकिंग सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यहीं व्यवस्था लागू होगी।

थे। रेस्टहाउस में आम जनता को भी सुविधा मिलनी चाहिए। इसलिए अब बुकिंग ऑनलाइन हो होगी। हालांकि दो-तीन कमरों को रिजर्व में जरूर रखा जाएगा, लेकिन शेष कमरों को आम जनता के लिए खोला जाएगा।