वॉर्ड नंबर 7 में वाल्मीकि समाज की आवाज़ – कांग्रेस से प्रत्याशी बनाने की मांग

0
9

वॉर्ड नंबर 7 से सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार ने कांग्रेस पार्टी से अपील की है कि आने वाले नगर पालिका चुनाव में वाल्मीकि समाज के योग्य व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाए।

अमित कुमार ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने हमेशा कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया और हर चुनाव में वोट देकर पार्टी को मज़बूत किया, लेकिन समाज को अब तक उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस पार्टी ने इस बार वॉर्ड नंबर 7 से वाल्मीकि समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी नहीं बनाया, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है।
साथ ही, वॉर्ड नंबर 5 में भी वाल्मीकि समाज का बड़ा वोट बैंक है, और अगर इस मांग को नज़रअंदाज़ किया गया तो वहां भी कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

अमित कुमार का कहना है कि समाज की आवाज़ और विकास की प्राथमिकताओं को नज़रअंदाज़ करना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।