हिसार में गणेश हत्याकांड – दोषियों पर सख्त धाराओं में FIR दर्ज

0
12

हिसार पुलिस ने गणेश हत्याकांड के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

FIR नंबर 0466, थाना HTM हिसार, दिनांक 17 जुलाई 2025 को रात 11:34 बजे दर्ज की गई। इसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधित 2015) की धारा 3(2)(v) और BNS की धाराएं 103(1), 115, 190, 191(2), 191(3) और 75(2) जोड़ी गई हैं।

घटना 7 जुलाई 2025 की रात 11:30 से 11:40 बजे के बीच, गली-अग्रो किशनदत्त, 12 क्वार्टर, हिसार में हुई थी। FIR के अनुसार, यह अपराध दलित समाज के युवक गणेश की हत्या से जुड़ा है, जिसे लेकर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस और प्रशासन कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और पीड़ित परिवार को न्याय कब तक मिलता है।