एसडीएम ने संभाला कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार

0
29

लंबित काम जल्द निपटाएंगे

पांवटा साहिब में एक बार फिर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार पांवटा के एसडीएम गुंजित चीमा ने संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि लंबित कार्यों का जल्द निपटारा किया जाएगा। यह उनकी प्राथमिकता होगी। बता दें कि पहले ईओ का कार्यभार नाहन के ईओ को दिया गया था, परंतु उनके सप्ताह में दो दिन आने के कारण नगर परिषद के कार्यों को कई कार्य पेंडिंग पड़ रहे थे और उनके द्वारा पांवटा नगर परिषद को समय नहीं दिया जा रहा था। जिसके बाद एक बार फिर पांवटा नगर परिषद का अतिरिक्त कार्यभार एसडीएम गुंजित चीमा को सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि पांवटा नगर परिषद में लंबे समय से लंबित कार्यों को गति देने के लिए वह वार्ड अनुसार लोगों से मिलेंगे ताकि लोगों की परेशानी को समझा और सुलझाया जा सके। पदभार संभालने के बाद एसडीएम पांवटा गुंजित चीमा ने कहा कि लोगों के कार्यों का निपटान जल्द करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। रुके विकास कार्यों को गति देने पर उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा चुने गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों के साथ मिलकर पांवटा में सभी वार्डों के कार्यों को गति दी जाएगी।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी पांवटा के एसडीएम गुंजित चीमा ने कहा कि शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा कई वार्डों की पानी की समस्या को समाप्त किया जाएगा। इसके लिए भी योजना बनाई जाएगी ताकि यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा तय जगह साइट में कूड़ा डाला जाए व शहर साफ-सुथरा रहे, इसके लिए भी मीटिंग बुलाकर चर्चा की जाएगी।