अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पांवटा इकाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पांवटा साहिब इकाई की इकाई मंत्री शिवानी चौहान ने बयान जारी करते हुए कहां कि अभाविप पांवटा इकाई द्वारा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई प्राकृतिक त्रासदी से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एक राहत कोष अभियान का आयोजन पूरे हिमाचल प्रदेश में निरंतर चल रहा है। वहीं पांवटा इकाई द्वारा यह अभियान महाविद्यालय परिसर में चलाया जा रहा है, जिसमें छात्रों, शिक्षकों तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अभियान के अंतर्गत परिषद के कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता फैलाते हुए राहत सामग्री और आर्थिक सहायता एकत्र की। यह सहयोग त्रासदी से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु भेजा जाएगा।
इकाई मंत्री शिवानी चौहान ने बताया कि परिषद का उद्देश्य सदैव समाज और राष्ट्र की सेवा करना है। इस प्रकार के अभियानों के माध्यम से युवाओं में सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है।
इस अवसर पर अभाविप के अन्य सक्रिय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर अभियान को सफल बनाया।
_________________________
*जारीकर्ता*
*इकाई मंत्री शिवानी चौहान*
*अभाविप पांवटा साहिब इकाई*
*6230867220*