नाहन कोर्ट परिसर में बम की धमकी से हड़कंप, पुलिस-आर्मी और डॉग स्क्वाड तैनात

0
16

नाहन के अदालत परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब माननीय सेशन जज योगेश जायसवाल की मेल पर कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

धमकी मिलते ही सेशन जज योगेश जायसवाल ने तुरंत कोर्ट परिसर को खाली कराने के निर्देश दिए। सुरक्षा को देखते हुए नाहन पुलिस के साथ-साथ सेना को भी इस मामले की जानकारी दी गई।

आशंका के चलते किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है। पूरे परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमकी वास्तविक है या किसी शरारती तत्व की अफवाह, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं।

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के बाद कोर्ट परिसर को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है और जांच पूरी होने तक किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में इस तरह की लगातार मिल रही धमकियां किसी बड़ी साजिश की आशंका को भी जन्म दे रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।