नाहन, 3 जुलाई:
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत शिलांजी के वार्ड नंबर-7 के पंचायत सदस्य सुभाष को पद से निष्कासित कर दिया है। सुभाष पर पंचायती राज अधिनियम के उल्लंघन, प्रत्यक्ष लाभ उठाने और कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप सिद्ध पाए गए हैं।
आदेशों के अनुसार, सुभाष को आगामी छह वर्षों तक किसी भी पंचायत पद के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें 23,070 रुपये की राशि पंचायत निधि के खाते में तुरंत जमा करवाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने वार्ड नंबर-7 का पंचायत सदस्य पद रिक्त घोषित कर दिया है।