हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृत सेवा सम्मान पुरस्कार राज्य की संस्कृत शिक्षक परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा संस्कृत अध्यापिका श्रीमती दीपिका शर्मा को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा दीपिका शर्मा संस्कृत विषय में M A, M Phil की पढ़ाई रेगुलर एचपीयू शिमला से की है साथ में दीपिका शर्मा डीएलएड तथा b.ed की डिग्री भी प्राप्त की है इन्होंने महर्षि याज्ञवल्कय के अनुसार विवाह एक विवेचन पर भी लघु शोध पत्र लिखा है अभी दीपिका शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर में शास्त्री के पद पर कार्यरत है इससे पहले जिला मंडी में भी पहले अपनी सेवाएं दे चुकी है कोरोना के समय में राजकीय संस्कृत परिषद द्वारा की गई प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा उनके विद्यालय के छात्रों द्वारा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया तथा सिरमौर से जितनी भी प्रतियोगिताएं राज्य स्तर पर हुई है सिरमौर की छात्राओं के साथ भी दीपिका शर्मा का पूर्ण योगदान रहा जिला बिलासपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में सिरमौर की छात्राओं द्वारा बहुत सारी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया गया अभी भी दीपिका शर्मा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर में सांस्कृतिक गतिविधियां हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम उसमें छात्रों का पूर्ण सहयोग करती है इनकी कविताओं के प्रति भी बहुत ज्यादा रुचि है बहुत सारी कविताएं भी लिखी है हर वर्ष जो श्रावण पूर्णिमा को संस्कृत सप्ताह मनाया जाता है उसमें दीपिका शर्मा का विद्यालय बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है इनके पिता श्री सुमित्रि दत्त शर्मा भी शास्त्री के पद पर कार्यरत थे मूलत दीपिका शर्मा चनालग निवासी स्वर्गीय श्री आचार्य सुमित्रि दत्त शर्मा तथा श्रीमती निर्मला देवी की सुपुत्री है दीपिका शर्मा को हिमाचल प्रदेश संस्कृत परिषद् के द्वारा यह सम्मान दिया जा रहा है महिला समाज के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और प्रेरणादायक भी! तो वहीं दूसरी ओर ,डॉक्टर नरेंद्र राणा राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद हि.प्रदेश द्वारा संस्कृत के विशेषज्ञ श्री डॉ. नरेन्द्र राणा जी उनकी विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। शिलाई क्षेत्र से यह पहले ही साथी है जिनको यह सम्मान पुरस्कार दिया जाएगा।
इन्होंने संस्कृत विषय में PHD, UGC NET,UGC SET, Center TET, Himachal TET व इन्होंने संस्कृत प्रतियोगी अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्कृत प्रतियोगिता पुस्तक भी लिखी है । व हिमसंस्कृत वार्ता “संस्कृत न्यूज चैनल” के भी सहायक निर्माता है ।
व साथ ही अन्य सभी साथियों को भी बहुत बहुतशुभकामनाएं।जिनकी जानकारी मिल्ला गांव के संस्कृत शिक्षक रजनीश शर्मा ने साझा की।