जैसे कहां भी जाता है कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, जिनके पंख नहीं होते उनके हौसले होते हैं उनके हौसले ही पंख होते हैं,कुछ ऐसा ही कारनामा करके दिखाया है जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मिल्ला गांव के सौम्य स्वभाव और अनुशासित मानें जाने वाले अमन राणा ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी बारहवीं के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है,अमन राणा प्रारम्भिक शिक्षा से ही मैधावी छात्रों में शुमार मानें जातें हैं, जिन्होंने अपने गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्ला से 500 अंकों में से 458 अंक लेकर अपनी प्रतिभा और काबिलियत का समस्त गिरिपार क्षेत्र में बखूबी परिचय दिया है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से होकर उन तमाम अभिभावकों और समाज के लिए भी सन्देश देने का प्रयास किया है कि जिस प्रकार विभिन्न कारणों से सरकारी विद्यालयों से निजी शिक्षण संस्थानों की और पलायन हो रहा है जो प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के लिए एक गंभीर स्थिति को दर्शाता है, तथा इस प्रकार के परीक्षा परिणामों से यकिनन सरकारी संस्थाओं में अभिभावकों और समाज का विश्वास बढ़ेगा जानकारी अनुसार इसी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्ला से पांच छात्रों ने सिमित संसाधनों में और शिक्षा के अभाव में चार सौ से अधिक अंक लेकर अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है जिसमें जैसे अमन राणा 458, कुमारी प्रीति 447 तमन्ना 447अनु 425 शगुन 418. समीक्षा देवी 407.तो वहीं इन सभी छात्रों ने शिक्षा के अनुकूल वातावरण के अभाव के बावजूद भी अपने माता-पिता, अभिभावकों,शिक्षकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है साथ ही जिस प्रकार अमन राणा ने पिछले दो वर्षों से कड़ी मेहनत करके इस बात का अहसास करवा दिया है कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती,अमन राणा के पिताजी श्री रमेश राणा अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और परिवार का पालन पोषण करने के लिए दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं तो वहीं अमन की माताजी आशा देवी ग्रहणी है, तो वहीं मिल्ला स्कूल के सभी अध्यापकों की इस प्रकार के बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने में महत्वपूर्ण अहम् भूमिका मानी जाती है,इस प्रकार के परीक्षा परिणाम आने से यकिनन अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते हैं, जबकि यहां देखने एवं समझने की बात यह भी है कि अमन राणा के घर में शिक्षा का अनुकूलन वातावरण भी देखने को नहीं मिलता है परन्तु अमन राणा ने घर की विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहे, तो वहीं उज्वल भविष्य के लिए गांव क्षेत्र और समाज इन सभी हौनहार छात्रों को शुभकामनाएं देने का तांता लगा लगा हुआ है स्थानीय युवा हेमराज राणा के जानकारी अनुसार मिल्ला क्षेत्र से पूर्व और वर्तमान में अनेकों महान् शख्सियतों ने समय-समय पर अपनी अहम् भूमिका निभाई है जिसमें जैसे मुख्यतः स्व ई श्री वीर सिंह राणा पूर्व मुख्य अभियंता जलशक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश, प्रो श्री अमर सिंह चौहान पूर्व प्रधानाचार्य महाविद्यालय नाहन, स्व श्री तुलसी राणा पूर्व डीएफओ,कला अध्यापक श्री रामभज चौहान, प्रो रतन सिंह चौहान प्रोफेसर विश्वविद्यालय शिमला, प्रो श्री देवेन्द्र शर्मा महाविद्यालय नाहन, अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी कुमारी पुष्पा राणा, स्व श्री जीत सिंह राणा पूर्व प्रधान, स्व श्री पंडित बुधिया राम शर्मा इत्यादि अनेकों शख्सियतों ने क्षेत्र समाज में अपनी बखूवी भूमिका निभाने का प्रयास किया है और यह कारवां वर्तमान में भी ज़ारी है इस प्रकार यह सभी शख्सियतें क्षेत्र समाज और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जिनके व्यक्तित्व से हम सभी को कुछ न कुछ सिखने और उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
*स्वतन्त्र लेखक-ठाकुर हेमराज राणा सिरमौर*