खबर का हुआ असर नो एंट्री में घुसे 50 टिप्परों का काटा चालान

0
13

पांवटा थाना प्रभारी देवी सिंह ने खुद परशुराम चौक पहुंचकर मौके पर की कार्रवाई

पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में सुबह पांच बजे के बाद नो एंट्री के बाद भी पांवटा से शिवपुर बांगरण आ रहे टिप्परों को पांवटा पुलिस की टीम ने परशुराम चौक पर रोका और उनके चालान किए। इस दौरान पांवटा के थाना प्रभारी देवी सिंह खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग 50 टिप्परों के चालान कर उन्हें अदालत में भेजा। हरियाणा से पांवटा आ रहे टिपरों के कारण सुबह, दिन और रात को बद्रीपुर चौक से परशुराम चौक में जाम लग जाता है, जिसके कारण

दूसरे वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पुलिस प्रशासन ने सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक सभी बड़ी गाड़ियों के लिए नो एंट्री के आदेश जारी किए हुए हैं। इसके बावजूद टिप्पर चालाक रात नौ बजे से

पहले ही शहर में आ जाते हैं। उधर, डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बड़े वाहनों के लिए सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक नो एंट्री है, जिसे देखते हुए गोबिंदघाट और बहराल नाके पर ही वाहनों को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी नो एंट्री में बड़े वाहन आ रहे हैं तो पुलिस द्वारा उनके चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सोमवार को लगभग 50 टिप्परों के नो एंट्री में आने पर चालान कर अदालत के लिए भेज दिए हैं।