पाकिस्तानियों हिमाचल छोड़ो के नारों से गूंजा हमीरपुर का गांधी चौक, भाजपा ने किया प्रदर्शन

0
4

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कायराना हरकत करार देते हुए गांधी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिला भाजपा की तरफ से इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद अनुराग ठाकुर पहुंचे तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को निंदनीय करार दिया। इस दौरान कहा गया कि कुछ दिन पूर्व पाकिस्तान द्वारा पल्लवित, पोषित एवं समर्थित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर घाटी के पहलगाम में एक अत्यंत घृणित, कायराना एवं हृदय को झकझोर देने वाली हरकत करते हुए 27 निर्दोष भारतीयों को उनके धर्म के आधार पर मारा है। इस हरकत को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एवं पाकिस्तानी फौज के इशारे पर अंजाम दिया गया है। इस दौरान उपायुक्त हमीरपुर को भी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में वैद्य व अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से निष्कासित करने की मांग की गई।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें है, वहां पर पाकिस्तानी नागरिकों को शरण देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में पहलगाम जैसे माहौल नहीं बनना चाहिए। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए था कि यदि कोई पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है तो शिनाख्त कर उसे वापस भेजा जाए। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

Previous article12 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।